सोमवार, 15 नवंबर 2010

जब मेरे घर नानी आई .......

जब मेरे घर नानी आई,
थी  थाली भर खोया लाई,
तब हम सबने चीख लगाई,
मम्मी अब तो बने मिठाई .

मम्मी ने पहले ना माना,
पर चल सका ना एक बहाना,
मम्मी अब थी गयी रसोई ,
और बनाने लगी मिठाई .

डब्बू,पिंटू ,बब्लू आये ,
डाली ,कमला ,बबली आयी,
रसगुल्ला , छेना और बर्फी ,
मीठी - गुझिया- रसमलाई.

अब हम सब है मौज मानते,
नाच -नाचते गाना -गाते ,
मम्मी ने आवाज लगाई,
बच्चों है बन गयी मिठाई .

नटखट दीप का रोना जरी,
मुझे मिठाई  खनी सारी,
मम्मी ने उसे पास बुलाया ,
फिर धीरे से था समझाया.

जो होते है अच्छे बच्चे ,
जो होते मन के सच्चे ,
खाते है मिल -बाट मिठाई ,
जब मेरे घर नानी आयी.



                                                                  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें