सोमवार, 12 नवंबर 2012

शुभ दीपावली



आती है हर वर्ष दिवाली , दीप अवली के संग,
जन - मन पर चढ़ता नया ,श्री राम तुम्हारा रंग,

*************************************
आ - आ कर हर वर्ष दिवाली ,यह शिक्षा दे जाती  है ,
सबल बनो  तुम  डरो नहीं जीवन का पाढ़ पढ़ाती है,

**************************************
हिन्दू - मुस्लिम -बौद्ध -सिक्ख और इसाई -जैन ,
हर दिल के दीपक  बने ,हर दिल के सुख - चैन।