रविवार, 19 जनवरी 2014

हिन्दी  आकदमी  के अध्याच्छ पद के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अशोक चक्रधर के स्थान पर डॉ कुमार विश्वास को चुना । लोगों ने  इस पर अपनी टिप्पड़ियां और राय  दीं।
आज  मैं दुष्यन्त कुमार की कवितायेँ पढ़ रहा था।  लगा कि बेझिझक सच को कविता में कहने वाले कवियों कि गड़ना बस उंगलियों पर ही कि जा सकती है। 
 
"मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए" जैसी पंक्तियाँ कहने वाले कि एक और दमदार कविता :
बाढ़ की संभावनाएँ सामने हैं


बाढ़ की संभावनाएँ सामने हैं,
और नदियों के किनारे घर बने हैं ।
चीड़-वन में आँधियों की बात मत कर,
इन दरख्तों के बहुत नाज़ुक तने हैं ।
इस तरह टूटे हुए चेहरे नहीं हैं,
जिस तरह टूटे हुए ये आइने हैं ।

आपके क़ालीन देखेंगे किसी दिन,
इस समय तो पाँव कीचड़ में सने हैं ।
जिस तरह चाहो बजाओ इस सभा में,
हम नहीं हैं आदमी, हम झुनझुने हैं ।
अब तड़पती-सी ग़ज़ल कोई सुनाए,
हमसफ़र ऊँघे हुए हैं, अनमने हैं ।

- दुष्यन्त कुमार